विलय वाले नेताओं को विकास से लेना-देना नहीं : उपेंद्र कुशवाहा
पटना. रालोसपा अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विलय की बात करनेवाले नेताओं को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. गंठबंधन की बात करनेवाले नेताओं का एक मात्र लक्ष्य बिहार की सत्ता पर दुबारा काबिज होना है. नवीनगर जाने से पहले पार्टी कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं […]
पटना. रालोसपा अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विलय की बात करनेवाले नेताओं को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. गंठबंधन की बात करनेवाले नेताओं का एक मात्र लक्ष्य बिहार की सत्ता पर दुबारा काबिज होना है. नवीनगर जाने से पहले पार्टी कार्यालय में नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वे रुके थे. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता पर गंठबंधन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. महाविलय के बाद अध्यक्ष का नाम घोषित कर चुके इन नेताओं के बारे में राज्य की जनता नस-नस से वाकिफ हो चुकी है. दिल्ली की तरह अब बिहार की सत्ता दूर हो चुकी है. विधान परिषद चुनाव में सीट को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है. चुनाव में सीट शेयरिंग व उम्मीदवार की घोषणा शीघ्र होगी. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर उसने कहा कि राजद ने स्वीकार कर लिया है कि अल्पसंख्यक के साथ राजद ने धोखा किया है. पार्टी कार्यालय में मनोज लाल दास मनु, इ शंभुनाथ सिन्हा, नरेश महतो, कुमारी ज्योति, अनिल यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे.