सीवान में जहरीली शराब से दो मरे
जामो (सीवान). थाना क्षेत्र के बरहोगा जदु बढ़ई टोले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे की है. शुक्रवार की शाम बढ़ई टोला गांव के महातम सिंह तथा राजन सिंह बगल के डुमरी जनता बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब पीने गये. […]
जामो (सीवान). थाना क्षेत्र के बरहोगा जदु बढ़ई टोले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात करीब नौ बजे की है. शुक्रवार की शाम बढ़ई टोला गांव के महातम सिंह तथा राजन सिंह बगल के डुमरी जनता बाजार स्थित सरकारी शराब की दुकान पर शराब पीने गये. शुक्रवार को एक-एक कर दोनों शराब दुकान पर गये. दोनों ने शराब पी. इसके बाद महातम सिंह दुकान पर ही गिर गये तथा उनकी मृत्यु वहीं पर हो गयी. वहीं राजन सिंह अचेत हो गये. गंभीर हालत में उन्हें सीवान लाया गया. चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया, मगर थोड़ी देर बाद उनकी भी मृत्यु हो गयी.