आठ की चुनाव समिति की बैठक में फाइनल होंगे भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी

कम-से-कम 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी भाजपा लोजपा-रालोसपा के खाते में जा सकती है पांच सीटें संवाददाता, पटना विधान परिषद कोटे की 24 निकाय सीटों के लिए भाजपा आठ जून होने वाली चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करेगी. निकाय कोटे की 24 सीटों पर भाजपा में 50 से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:05 PM

कम-से-कम 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी भाजपा लोजपा-रालोसपा के खाते में जा सकती है पांच सीटें संवाददाता, पटना विधान परिषद कोटे की 24 निकाय सीटों के लिए भाजपा आठ जून होने वाली चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करेगी. निकाय कोटे की 24 सीटों पर भाजपा में 50 से अधिक लोग दावेदार हैं, किसके नाम की लॉटरी खुलेगी, इसको ले कर फैसला आठ ही बैठक में होगा. भाजपा की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के कई दिग्गज इस बार शामिल होंगे. समिति में कुल 24 सदस्य हैं. बैठक में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव, चंद्र मोहन रॉय, डा. प्रेम कुमार, राजीव प्रताप रूडी, रवि शंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, अमरेंद्र प्रताप सिंह, अश्विनी चौबे और प्रो. सूरजनंदन कुशवाहा सहित कई नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार विधान परिषद की निकाय कोटे की 24 में से कम-से-कम 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. पांच सीटें भाजपा लोजपा व रालोसपा के लिए गंठबंधन के तहत छोड़ सकती है. भाजपा को विधान परिषद के लिए प्रत्याशी चयन करने में सीवान, नवादा, सुपौल, पटना, गया और वैशाली सीट पर काफी मेहनत करनी होगी. इन सीटों पर भाजपा में कई-कई नेताओं की दावेदारी बनी हैं. लोजपा ने नालंदा, सुपौल और वैशाली सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करने की पहले से ही दावा ठोक रखा है.

Next Article

Exit mobile version