आरक्षण लाभ के लिए दो मुख्य वर्ग में हो विभाजन: जगन्नाथ मिश्र
संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि सरकारी सेवा में आरक्षण व्यवस्था का लाभ सभी जातियों तक समान रूप से नहीं पहुंच पा रहा है. जो जाति प्रभावशाली व बहुसंख्यक है वे निर्धारित सुविधाएं अपने लिए सीमित करने में सफलता हासिल की है. इसलिए जरूरी है कि आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए […]
संवाददाता,पटनापूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि सरकारी सेवा में आरक्षण व्यवस्था का लाभ सभी जातियों तक समान रूप से नहीं पहुंच पा रहा है. जो जाति प्रभावशाली व बहुसंख्यक है वे निर्धारित सुविधाएं अपने लिए सीमित करने में सफलता हासिल की है. इसलिए जरूरी है कि आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए पिछड़ों को राष्ट्रीय स्तर पर दो मुख्य वर्ग में अलग-अलग विभाजित किया जाये. उनका स्वरूप इस प्रकार निर्धारित किया जाये कि लगभग समान स्तर का लाभ उस प्रकार के संबंधित वर्ग की सभी जातियों को समान रूप से प्राप्त हो सके. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़े वर्गों का वर्गीकरण सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ा व अपेक्षाकृत अत्यंत पिछड़ा के रूप में करने की मांग की है.