फुलवारीशरीफ सं / पेज 7
पानी पीने के विवाद में दो भाइयों से मारपीटफुलवारीशरीफ. पानी पीने के विवाद में सगे दो भाइयों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो बच्चे घायल हो गये. मारपीट की घटना फुलवारीशरीफ थाना के धर्मपुर गांव में हुई थी.जानकारी के मुताबिक अखिलेश शर्मा और निलेश शर्मा के बीच चापाकल से पानी को लेकर विवाद […]
पानी पीने के विवाद में दो भाइयों से मारपीटफुलवारीशरीफ. पानी पीने के विवाद में सगे दो भाइयों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दो बच्चे घायल हो गये. मारपीट की घटना फुलवारीशरीफ थाना के धर्मपुर गांव में हुई थी.जानकारी के मुताबिक अखिलेश शर्मा और निलेश शर्मा के बीच चापाकल से पानी को लेकर विवाद बहुत दिनों से चल रहा था. शनिवार को विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें दो बच्चे बिट्टू और मनीष घायल हो गये. इस संबंध में नवलेश शर्मा ने बताया कि घर के बंटवारे में निलेश शर्मा को बोरिंग मिली है. पानी भरने को लेकर आये दिन लड़ाई होती रहती है. इस मामले में थानेदार दिवान एकराम ने बताया कि पुलिस तहकीकात कर रही है.