आशा व ममताकर्मी के स्थायीकरण को लेकर 8 जून को होगा प्रदर्शन
फोटो सरोज देंगे संवाददाता, पटनासंविदा पर काम कर रही ममता व आशा की कार्यकर्ता परमानेंट या फिर 15 हजार वेतन देने को लेकर 8 जून को हड़ताल किया जायेगा. दरअसल बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री […]
फोटो सरोज देंगे संवाददाता, पटनासंविदा पर काम कर रही ममता व आशा की कार्यकर्ता परमानेंट या फिर 15 हजार वेतन देने को लेकर 8 जून को हड़ताल किया जायेगा. दरअसल बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री विश्वनाथ सिंह ने कहा कि आशा, ममता, कूरियर स्टाफ को समय पर जहां वेतन नहीं दिया जा रहा वहीं कम वेतन होने से इन्हें इस महंगाई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि संघ के अधीन संचालित आशा संघर्ष समिति, 102, 108, 1099 एम्बुलेंस चालकों और डाटा ऑपरेटरों वेतन, सरकारी अस्पताल में एक कमरा आदि की मांगों को लेकर 8 जून को औपचारिक व 15 जून को प्रदेश स्तर पर विरोध कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में मौजूद स्टाफ जिला अधिकारी का घेराव करेंगे. इस मौके पर समिति की मंजुला कुमारी, अमित कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद थे.