न चालक मिला और न ही हत्या के कारण
-पीरबहोर थाने का उत्सव हॉल मालिक हत्याकांड संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक पर स्थित के डी रॉय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) की अपराधियों द्वारा हत्या के मामले में 48 घंटे बाद भी न तो चालक रवि कुमार को पुलिस पकड़ने में सफल रही और न ही घटना […]
-पीरबहोर थाने का उत्सव हॉल मालिक हत्याकांड संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के बारी पथ गांधी चौक पर स्थित के डी रॉय उत्सव हॉल के मालिक सुरजभानू उर्फ पिंटू (32) की अपराधियों द्वारा हत्या के मामले में 48 घंटे बाद भी न तो चालक रवि कुमार को पुलिस पकड़ने में सफल रही और न ही घटना के मूल कारण की जानकारी ले पायी. पुलिस का केवल यही कहना है कि जब तक रवि नहीं पकड़ा जाता, तब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकती है. शनिवार को भी पटना पुलिस की टीम ने रवि को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली .