नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टर

नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टरसंवाददाता.पटनाजदयू-राजद के गंठबंधन की तमाम अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सर्मथकों ने बदलता बिहार का नया नारा देकर उनकी चुनावी राह आसान बनाने की पहल शुरू कर दी है. राजधानी के प्रमुख चौराहे पर नीतीश सर्मथकों ने बड़ी होर्डिंग लगायी है. इसमें मुख्यमंत्री की बड़ी तसवीर और ‘आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 12:05 AM

नीतीश के समर्थन में लगे पोस्टरसंवाददाता.पटनाजदयू-राजद के गंठबंधन की तमाम अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सर्मथकों ने बदलता बिहार का नया नारा देकर उनकी चुनावी राह आसान बनाने की पहल शुरू कर दी है. राजधानी के प्रमुख चौराहे पर नीतीश सर्मथकों ने बड़ी होर्डिंग लगायी है. इसमें मुख्यमंत्री की बड़ी तसवीर और ‘आगे बढ़ता रहे बिहार- फिर एक बार नीतीश कुमार’ का नारा लिखा है. इस होर्डिंग में एक मोबाइल नंबर भी लिखा है, जिस पर कोई भी व्यक्ति डायल कर इससे जुड़ सकता है. समर्थकों ने होर्डिंग पर किसी दल का नाम नहीं लिख कर गंठबंधन के साथी दलों की भावनाओं का भी ख्याल रखा है. सूत्रों के मुताबिक इस तरह की होर्डिंग शहर के और भी जगहों पर लगायी जानी है. इतना ही नहीं सभी जिलों में भी इस तरह की होर्डिंग और पोस्टर टांगे जायेंगे. होर्डिंग में नीतीश कुमार को फिर से चुने जाने के लिए लोगों से अपील की गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद केसी त्यागी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि दल की ओर से यह होर्डिंग नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि देश भर में नीतीश कुमार के समर्थक हैं. जो सरकार के गुड गवर्नेंस और विकास के साथ न्याय की अवधारणा के समर्थक हैं. उनमें से किसी ने यह होर्डिंग लगायी है. गौरतलब है कि हाल ही में खबर आयी थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस तरह के प्रचार-प्रसार की परिकल्पना के लिए चर्चित प्रशांत इन दिनों नीतीश कुमार के लिए काम करेंगे. दूसरी ओर युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिहाज से सोशल मीडिया के साइट पर भी नीतीश समर्थकों ने उनके पक्ष में अभियान शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version