उठाएं लाभ: सवर्ण आयोग की अनुशंसाएं भी लागू, 11 से 28 जुलाई तक बंटेंगे साइकिल-पोशाक के रुपये
पटना: राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 11 से 28 जुलाई के बीच कैंप लगाकर साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति, प्रोत्साहन समेत अन्य योजनाओं के रुपये बंटेंगे. इस वर्ष पहली बार क्लास 7 से 12 की सभी छात्रओं को सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत रुपये देने की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत […]
पटना: राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में इस वर्ष 11 से 28 जुलाई के बीच कैंप लगाकर साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति, प्रोत्साहन समेत अन्य योजनाओं के रुपये बंटेंगे. इस वर्ष पहली बार क्लास 7 से 12 की सभी छात्रओं को सेनेटरी नैपकिन योजना के तहत रुपये देने की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत छात्रओं को 150 रुपये सालाना दिये जायेंगे. इन योजनाओं का फायदा उठाने के लिए सभी वर्ग के छात्रों को स्कूल में 75 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है.
अब सभी छात्रों को नामांकन के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. शिक्षा विभाग में शनिवार को एक विशेष बैठ कर इन मामलों पर सहमति बनी. इस साल से शिक्षा विभाग ने सवर्ण आयोग की जारी रिपोर्ट की अनुशंसाएं भी लागू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब वैसे सभी सवर्ण परिवारों को भी साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेघावृति समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया जायेगा, जिनकी सालाना आय 1.50 लाख रुपये तक है. इससे सवर्ण परिवार के छात्रों को भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. इस बार ऐसे छात्रों के नाम भी योजनाओं की सूची में शामिल किये जायेंगे.
15-22 जून तक सरकारी स्कूलों में चलेगा विशेष दाखिला
इस बार शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में 15 से 22 जून के बीच विशेष दाखिला अभियान चलाने का आदेश जारी किया है. इसका मकसद हर वर्ग के छात्रों को स्कूल से जोड़ना और साइकिल-पोषाक समेत तमाम योजनाओं का लाभ दिलाना है. विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को 25 जून तक क्लासवार छात्रों की संख्या का विस्तृत आंकड़ा मांगा है. इस आंकड़े के प्राप्त होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति, सेनेटरी नैपकिन समेत अन्य योजनाओं में कितनी संख्या में छात्रों को लाभ मिलेगा. सभी जिलों से आंकड़ा प्राप्त होने के बाद 27 जून को सभी जिलों के डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) की बैठक बुलायी है. इस बैठक में कैंप लगाकर योजनाओं के रुपये वितरण करने से संबंधित निर्देश दिये जायेंगे. ताकि कोई छात्र छूट न सके.
विभिन्न योजनाओं में इस बार बढ़ेगी छात्रों की संख्या
वर्तमान में क्लास 1 से 8 तक के करीब 73 हजार सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्रों की संख्या 2 करोड़ 20 लाख के आसपास है. इसके अलावा क्लास 8 से 12 तक में छात्रों की संख्या करीब 57 लाख है. इस वर्ष 75 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता समाप्त होने से साइकिल, पोशाक समेत सभी योजनाओं में छात्रों की संख्या कई गुना तक बढ़ने की संभावना है. हालांकि 22 जून तक नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही सही मायने में छात्रों की संख्या पता चल पायेगा. अलग-अलग योजनाओं में छात्रों की संख्या भी अलग होगी. सेनेटरी नैपकिन पानेवाली कक्षा सात से 12 में छात्रओं की संख्या करीब 12 लाख है.