डाटा गलत के कारण नहीं मिल रही फसल क्षतिपूर्ति की राशि
हथुआ. प्रखंड के किसानों को मिलनेवाले फसल क्षतिपूर्ति के लाभ को लेकर कृषि विभाग व बैंक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर आमने -सामने है. एसबीआइ की नरैनिया शाखा का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के खाते का गलत डाटा उपलब्ध कराने के कारण आरटी जीएस में देरी हो रही है, जबकि विभाग […]
हथुआ. प्रखंड के किसानों को मिलनेवाले फसल क्षतिपूर्ति के लाभ को लेकर कृषि विभाग व बैंक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा कर आमने -सामने है. एसबीआइ की नरैनिया शाखा का कहना है कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के खाते का गलत डाटा उपलब्ध कराने के कारण आरटी जीएस में देरी हो रही है, जबकि विभाग द्वारा 31 मई को बैंक को डाटा उपलब्ध कराया गया है. वहीं, कृषि विभाग का कहना है कि बैंक 20 दिन पूर्व कि सान की फसल क्षतिपूर्ति के भुगतान के लिए डाटा भेज दिया गया है. बैंक व कृषि विभाग की इस लापरवाही से किसान परेशान हैं. किसान इस कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित हैं. इस संबंध मे बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि भुगतान के लिए लगातार डाटे पर ध्यान दिया जा रहा है. जल्द ही किसानों क ो भुगतान होगा.