खरीफ फसल : अनुदान देने के लिए सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान
पहले लिया जायेगा बीज का पूरा दाम, फिर अनुदान की राशि किसान के खाते में जायेगीआरा. सरकार ने खरीफ फसल के तहत किसानों को अनुदान देने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए हर जिले का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, ताकि किसान मिलनेवाले अनुदान से वंचित न रहे. इसके लिए […]
पहले लिया जायेगा बीज का पूरा दाम, फिर अनुदान की राशि किसान के खाते में जायेगीआरा. सरकार ने खरीफ फसल के तहत किसानों को अनुदान देने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए हर जिले का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, ताकि किसान मिलनेवाले अनुदान से वंचित न रहे. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. खरीफ सीजन में सरकार की ये हैं योजनाएंखरीफ सीजन में बोये जानेवाले धान के बीज व फसल पर मिलनेवाले अनुदान की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. किसानों को उन्नत बीज तथा अनुदान की राशि देने की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को धान का उन्नत बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया है, जिसका किसान लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही खरीफ दलहन ( अरहर) पर भी अनुदान दिया जा रहा है. ऐसे मिलेगा किसानों को अनुदानजो भी किसान अनुदानित दर पर धान का बीज, मडुआ का बीज, शंकर बाजरा का बीज लेना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें सबसे पहले जो भी निर्धारित दर है, उसकी पूरी राशि देनी पड़ेगी. इसके साथ एक फॉर्म भी भरा जायेगा, जिस पर आपका बैंक खाता, फोटो, आइकार्ड देना होगा. उस हिसाब से जितना अनुदान है, उसका पैसा सीधे आपके खाते में जायेगा. जैसे शंकर धान के दो केजी बीज का दाम 230 रुपये है, तो इस पर 100 रुपये का अनुदान है.