बख्तियारपुर की खबर/ पेज 6
बख्तियारपुर वासियों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं / फोटोसात वर्षों से बन रहा है वाटर टावरबख्तियारपुर . सरकार के लाख प्रयास के बाद भी पीएचइडी की लापरवाही के कारण करीब सात वर्ष पूर्व आरंभ किये गये जलमीनार का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने से बख्तियारपुर वासियों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है. नतीजन […]
बख्तियारपुर वासियों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं / फोटोसात वर्षों से बन रहा है वाटर टावरबख्तियारपुर . सरकार के लाख प्रयास के बाद भी पीएचइडी की लापरवाही के कारण करीब सात वर्ष पूर्व आरंभ किये गये जलमीनार का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने से बख्तियारपुर वासियों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं है. नतीजन लोग वर्षों पूर्व बिछाये गये जर्जर हो चुके पाइप लाइन द्वारा की जा रही जलापूर्ति से ही गला तर करने को विवश हैं. हालांकि, सरकार ने शहरी आबादी को पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था के लिए वर्ष 2007-8 में ही करीब आठ करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की थी . पीएचइडी विभाग ने वर्ष 2008 में ही उच्च क्षमतायुक्त प्रखंड कार्यालय परिसर में बोरिंग करने के साथ ही जलमीनार का निर्माण कार्य आरंभ भी कर दिया था. निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों में पानी की किल्लत से शीघ्र ही निजात मिलने की उम्मीद बंधी, परंतु तकरीबन सात वर्ष गुजर जाने के बाद भी वाटर टावर का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से लोगों की आशाओं पर पानी फिर गया है. गौरतलब है कि आजादी के बाद से बख्तियारपुर की आबादी करीब चार गुणा बढ़ चुकी है, परंतु पेयजलापूर्ति व्यवस्था आजादी के पूर्व की गयी व्यवस्था पर ही आश्रित है.