दलितों पर हुए जुल्म से गृह मंत्री को अवगत करायेंगे चिराग
पटना. सांसद चिराग पासवान नालंदा जिला के मकदुमपुर गांव के दलितों पर पुलिस संरक्षण में हुए जुल्म की घटना से गृह मंत्री को अवगत करायेंगे. दलितों पर हुए जुल्म की घटना के लिए गयी लोजपा की जांच टीम ने चिराग पासवान को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच दल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद […]
पटना. सांसद चिराग पासवान नालंदा जिला के मकदुमपुर गांव के दलितों पर पुलिस संरक्षण में हुए जुल्म की घटना से गृह मंत्री को अवगत करायेंगे. दलितों पर हुए जुल्म की घटना के लिए गयी लोजपा की जांच टीम ने चिराग पासवान को रिपोर्ट सौंप दी है. जांच दल में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा, प्रदेश महासचिव विष्णु पासवान, कामता प्रसाद चंद्रवंशी, जवाहर प्रसाद, अनिल कुमार पासवान शामिल थे. सांसद चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में पुलिस के संरक्षण में दलितों पर लगातार हमला हो रहा है. इससे पहले बेलदारीचक में पुलिस द्वारा दलितों का घर उजाड़ा गया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ने साबित कर दिया कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. वे इस संबंध में गृह मंत्री से मिल कर विस्तृत जानकारी देंगे.