बरनी मोड़ पर फिर एक्सीडेंट, तीन जख्मी
मसौढ़ी. धनरूआ थाने के बरनी मोड़ के पास रविवार की दोपहर बाइक सवार दंपती अपने बच्चे के साथ दुर्घटना के शिकार हो गयी. घटना में तीनों जख्मी हो गये. उन्हें नर्सिंग होम में भरती कराया गया. इलाज करा रहे जाहिदपुर निवासी लक्ष्मण बिंद ने बताया कि वह पभेड़ी मोड़ अपने रिश्तेदार से मिल कर लौट […]
मसौढ़ी. धनरूआ थाने के बरनी मोड़ के पास रविवार की दोपहर बाइक सवार दंपती अपने बच्चे के साथ दुर्घटना के शिकार हो गयी. घटना में तीनों जख्मी हो गये. उन्हें नर्सिंग होम में भरती कराया गया. इलाज करा रहे जाहिदपुर निवासी लक्ष्मण बिंद ने बताया कि वह पभेड़ी मोड़ अपने रिश्तेदार से मिल कर लौट रहे थे. बाइक पर उसकी पत्नी जगिया देवी (35 वर्ष) और पुत्र रंजय कुमार (तीन वर्ष) भी सवार थे. उन्होंने बताया कि बरनी मोड़ के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.