आज से होगी मतदाता सूची की ऑडिट, दिल्ली से आयी ऑडिटरों की चार टीमें

संवाददाता,पटनाबिहार में चल रही मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बीच चुनाव आयोग ने सूची की ऑडिट के लिए चार विशेष टीमों को भेजा है. सोमवार से यह टीम राज्य की मतदाता सूची का ऑडिट करेगी. यह टीम राज्य के सभी जिलों में जाकर मतदाता सूची से संबंधित त्रुटियों की ऑडिट करेगी. टीम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटनाबिहार में चल रही मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बीच चुनाव आयोग ने सूची की ऑडिट के लिए चार विशेष टीमों को भेजा है. सोमवार से यह टीम राज्य की मतदाता सूची का ऑडिट करेगी. यह टीम राज्य के सभी जिलों में जाकर मतदाता सूची से संबंधित त्रुटियों की ऑडिट करेगी. टीम के सदस्य मतदाता सूची में दोहरी नामों का जांच भी करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सूत्रों के अनुसार हर दल में छह-छह अधिकारी होंगे. ये सभी पदाधिकारी आयोग द्वारा नवगठित रेगुलेटरी ऑडिट डिवीजन से संबंधित हैं. पहली बार इस दल को बिहार में भेजा गया है. यह दल आयोग के दिशा निर्देशों या कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन के विशिष्ट मामलों का पता लगायेगा. मतदाता सूचियों की गुणवत्ता बनाए रखना भी इसका जिम्मा है. टीम का यह पहला दौरा है. राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावा-आपत्ति का काम 13 जून तक होगा. इसके बाद यह टीम 14 जून से 15 जुलाई तक और अंतिम बार 16 जुलाई से तीन अगस्त तक बिहार में मतदाता सूची के ऑडिट का काम की मॉनिटरिंग करेगी. सूत्रों का कहना है कि ऑडिटर बिहार के दौरे में आम लोगों ओर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिल कर उनकी शिकायतें सुनेंगे और आवेदन प्राप्त करेंगे. एक मतदाता का एक से अधिक नाम का पता लगाने के लिए एक इमेज असेसमेंट सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. बिहार में इसके माध्यम से काम किया जायेगा. इसके अलावा बताया जाता है चुनाव आयोग 243 विधानसभा सीटों में से 36 में वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) का प्रयोग करेगा.

Next Article

Exit mobile version