कार के इंजन में लगी आग, मची अफरातफरी
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर के समीप उजले रंग की कार (संख्या बीआर 01 बीएफ 6421) के इंजन में अचानक आग लग गयी. इसके कारण अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. संभवत: अत्यधिक गरमी के कारण यह घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने बालटी से पानी डाल कर आग पर काबू पाया. यह […]
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद गोलंबर के समीप उजले रंग की कार (संख्या बीआर 01 बीएफ 6421) के इंजन में अचानक आग लग गयी. इसके कारण अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. संभवत: अत्यधिक गरमी के कारण यह घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने बालटी से पानी डाल कर आग पर काबू पाया. यह गाड़ी सरिस्ताबाद के संजय कुमार की है. अचानक ही इंजन से धुआं निकलता देख कार सवार उतर गये. इससे उन्हें कुछ नहीं हुआ. घटना से कुछ देर के लिए जाम की स्थिति हो गयी थी. हालांकि तुरंत ही स्थिति सामान्य हो गयी.