11 करोड़ की दवा क्वालिटी जांच के इंतजार में सड़ गयी: डा प्रेम
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि गुणवत्ता की जांच के इंतजार में 11 करोड़ रुपये की दवा सड़ गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जनता को सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है. इसके लिए सरकार गंभीर नहीं है. मरीजों को अस्पतालों में दवा नहीं मिल रही. उन्होंने आरोप […]
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि गुणवत्ता की जांच के इंतजार में 11 करोड़ रुपये की दवा सड़ गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जनता को सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है. इसके लिए सरकार गंभीर नहीं है. मरीजों को अस्पतालों में दवा नहीं मिल रही. उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2013-14 में बिहार स्वास्थ्य सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआइसीएल) के गोदामों में 23़ 2 करोड़ की दवाएं बची रहीं. इनमें 121 तरह की दवाएं की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट नहीं आने के कारण 11.4 करोड़ रुपये की दवा सड़ गयी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया.