भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन शुरू
केंद्रीय नेताओं के दौरे की हो रही तैयारीसंवाददाता,पटनाविधानसभा चुनाव को लक्ष्य कर भाजपा ने सघन चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. एक -एक दिन में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन हो रहा है. जल्द ही सम्मेलनों की संख्या और बढ़ेगी. रविवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर, कैमूर जिले के चैनपुर, दरभंगा जिले के जाले […]
केंद्रीय नेताओं के दौरे की हो रही तैयारीसंवाददाता,पटनाविधानसभा चुनाव को लक्ष्य कर भाजपा ने सघन चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. एक -एक दिन में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन हो रहा है. जल्द ही सम्मेलनों की संख्या और बढ़ेगी. रविवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर, कैमूर जिले के चैनपुर, दरभंगा जिले के जाले और बांका जिले के बांका विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन किया गया. भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में फिलहाल उपलब्ध नेताओं को लगाया गया है. जैसे ही नेताओं के उपलब्ध होने की तिथि मिल जायेगी. पार्टी सम्मेलन के विस्तृत कार्यक्रम जारी कर देगी. भाजपा नेता ने बताया कि सोमवार से केंद्रीय मंत्रियों का दौरा शुरू हो जायेगा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जहां पटना में सम्मेलन को संबोधित करेंगे, तो राजीव प्रताप रूडी छपरा में विधानसभा में आयोजित सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. रविवार को विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के पहले चरण में प्रदेश के नेताओं के अलावा केंद्रीय नेता और भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रभात झा ने संबोधित किया. रविवार को पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सीवान जिले के रघुनाथपुर में, सुशील कुमार मोदी ने कैमूर जिले के चैनपुर में और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बांका में सम्मेलन को संबोधित किया. केंद्रीय नेता प्रभात झा ने दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. भाजपा के मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही दूसरे राज्यों के केंद्रीय मंत्रियों का बिहार दौरा शुरू होगा.