कंपनी एक्ट व इनकम टैक्स पर सेमिनार,सं

संवाददाता,पटना द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया पटना ब्रांच ने कंपनी एक्ट व इनकम टैक्स पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए कपिल गोयल ने रिसेंट कंट्रोवर्सी इन इनकम टैक्स पर व्याख्यान दिया. दूसरे सत्र में सीए श्याम लाल अग्रवाल ने इथिकल, प्रोफेसनल, टेक्निकल स्टैंडर्ड एंड कंप्लायंस विषय पर विचार रखे. कंप्लायंस ऑफ कंपनीज एक्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 11:04 PM

संवाददाता,पटना द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्ट्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया पटना ब्रांच ने कंपनी एक्ट व इनकम टैक्स पर सेमिनार का आयोजन किया. सीए कपिल गोयल ने रिसेंट कंट्रोवर्सी इन इनकम टैक्स पर व्याख्यान दिया. दूसरे सत्र में सीए श्याम लाल अग्रवाल ने इथिकल, प्रोफेसनल, टेक्निकल स्टैंडर्ड एंड कंप्लायंस विषय पर विचार रखे. कंप्लायंस ऑफ कंपनीज एक्ट 2013 एंड फाइनेंसियल स्टेटमेंट 2014-15 ऑनवर्डस एंड अकाउंट्स,ऑडिटर रिपोर्ट एंड सीएआरओ-2013 पर सीए अनिल गुप्ता ने राय दी. मौके पर ब्रांच के सचिव सीए रवि शंकर दुबे समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version