लालू और नीतीश एक दूसरे की पीठ में छुरा घोपेंगे : पासवान
मुंबई/पटना : बिहार में वि धानसभा चुनाव चरम पर है. इसको लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है लेकिन गंठबंधन को लेकर राजद और जदयू में कुछ भी सकारात्मक निकल कर नहीं आ रहा है. इस मामले पर दोनों ही पार्टियां अपने विरोधी दल भाजपा और उसके घटक दल के निशाने पर आ गए […]
मुंबई/पटना : बिहार में वि धानसभा चुनाव चरम पर है. इसको लेकर सभी दलों ने कमर कस ली है लेकिन गंठबंधन को लेकर राजद और जदयू में कुछ भी सकारात्मक निकल कर नहीं आ रहा है. इस मामले पर दोनों ही पार्टियां अपने विरोधी दल भाजपा और उसके घटक दल के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार चुनाव के लिए जदयू एवं राजद के बीच गठबंधन का उपहास उडाते हुए रविवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद तथा बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार एक दूसरे की पीठ में छुरा घोपेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जदयू एवं राजद में गठबंधन के बावजूद राजग बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीतेगा.
राजग के प्रमुख घटक दल लोजपा के प्रमुख पासवान ने कहा, ‘‘यह गठबंधन सफल नहीं होगा। यह गठबंधन मीडिया के समक्ष दिखावेबाजी के लिए किया गया है. यह एक ऐसा गठबंधन है जिसमें दोनों :नीतीश एवं लालू: अपने हाथों में चाकू लिये हुए मिले हैं और एक दूसरे की पीठ में छुरा घोंप देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी राजद एव जदयू का विलय नहीं हुआ है. वे केवल गठबंधन कर रहे हैं. अभी तक गठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया गया है. यह किस तरह का गठबंधन है. राजद को बताना चाहिए कि गठबंधन का मुख्यमंत्री प्रत्याशी कौन होगा.’’ लोजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘कुछ समय पहले राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद के एक उम्मीदवार हैं. गठबंधन की घोषणा से पहले नीतीश राहुल गांधी से अकेले मिलने गये.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद एवं नीतीश कुमार अब किसी भी तरह एक साथ आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें महसूस हो गया है कि उनकी कोई ताकत नहीं है.