17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस में चोरी पर यात्रियों में फूटा गुस्सा, मोकामा स्टेशन पर हंगामा

पटना/मोकामा: 15632 अप गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस में रविवार तड़के चोरों ने उत्पात मचाया और आधा दर्जन यात्रियों के सामान को गायब कर दिया. इन यात्रियों के गहने के साथ नकद रुपये भी थे. यह घटना बेगूसराय के सिमरिया स्टेशन के पास घटित हुई, लेकिन जब यात्रियों को एक साथ कई लोगों के सामान के गायब होने […]

पटना/मोकामा: 15632 अप गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस में रविवार तड़के चोरों ने उत्पात मचाया और आधा दर्जन यात्रियों के सामान को गायब कर दिया. इन यात्रियों के गहने के साथ नकद रुपये भी थे. यह घटना बेगूसराय के सिमरिया स्टेशन के पास घटित हुई, लेकिन जब यात्रियों को एक साथ कई लोगों के सामान के गायब होने की जानकारी मिली तो मोकामा में जैसे ही ट्रेन रुकी, हंगामा शुरू कर दिया.

इस हंगामे के कारण गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस को तीन घंटे तक मोकामा स्टेशन पर रोक कर रखा गया. यात्रियों की शिकायत पर मोकामा जीआरपी द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी, लेकिन यात्री ट्रेन में सुरक्षा की किसी प्रकार की व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए लगातार हंगामा करते रहे. जीआरपी ने उन लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे मानने को तैयार थे.

ट्रेन के रुकने के कारण हंगामा कर रहे यात्रियों से दूसरा पक्ष के यात्री भिड़ गये. दूसरा पक्ष ट्रेन को वहां से आगे की ओर रवाना करने के पक्ष में था. अंत में जीआरपी व आरपीएफ ने काफी मशक्कत के बाद समझाया और फिर यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठे. इसके बाद ट्रेन को आगे की ओर बढ़ाया गया. इस ट्रेन के रुकने के कारण कई अन्य ट्रेन को भी गंतव्य की ओर रवाना होने में विलंब हुई. पटना जंकशन पर भी यात्रियों ने जीआरपी व रेल प्रशासन से शिकायत की. जीआरपी प्रभारी पीके राय और आरपीएफ के पंकज कुमार ने बताया कि राजेंद्र पुल से पहले ट्रेन की एस-चार बोगी में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवक प्रवेश कर गये थे तथा यात्रियों का सामान उतार कर निकल भागे. इधर, रेल पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के जांच के आदेश दिये है.

किन्नरों के वेश में थे बदमाश : यात्रियों की मानें, तो चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोग किन्नरों के वेश में थे. वे लोग यात्रियों के पास झुंड लगा कर खड़ा हो गये और पैसा मांगने लगे. इसी बीच उन लोगों ने ही सामान को गायब कर दिया. नगालैंड के दीमापुर निवासी रामविलास शर्मा की जेब काट कर रुपये निकाल लिये गये. यात्री विमलेश सखलेया, नीतू सखलेया, कुसुम जैन व सुनील शर्मा के सामान की भी चुरा लिये गये. मोकामा जीआरपी ने यात्री रामविलास शर्मा और सुनील शर्मा के बयान पर मामला दर्ज करते हुए इसे बरौनी जीआरपी स्थानांतरित कर दिया. यात्रियों का आरोप था कि गुवाहाटी से मोकामा तक ट्रेन में एक बार भी जीआरपी या आरपीएफ का जवान नजर नहीं आया.

ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट पार्टी : ट्रेन में स्कॉर्ट पार्टी नहीं होने के कारण यात्री काफी आक्रोशित थे. यात्रियों का आरोप था कि गुवाहाटी से ट्रेन खुलने के बाद एक टीटीइ आया तथा इसके बाद कभी भी कोई टीटीइ भी नहीं आया. ट्रेन में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं होने से यात्री ज्यादा आक्रोशित थे.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित : हंगामे के कारण हावड़ा-राजगीर सवारी गाड़ी, मोकामा-पटना फास्ट पैसेंजर व मोकामा-दानापुर शटल सवारी गाड़ी का परिचालन भी आंशिक तौर पर बाधित हुआ. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस का पानी खत्म हो जाने से भी यात्री परेशान रहे. काफी समझाने के बाद यात्री शांत हुए तथा ट्रेन के आगे बढ़ने के बाद रेल तथा पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें