सेवई फैक्टरी में लगी आग, सात लाख राख
पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्ठी के समीप में स्थित अरुण जायसवाल की सेवई फैक्टरी में रविवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब सात लाख रुपये के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में छह दमकल को चार […]
पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास की भट्ठी के समीप में स्थित अरुण जायसवाल की सेवई फैक्टरी में रविवार की दोपहर आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में करीब सात लाख रुपये के संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. आग की तेज लपटों पर काबू पाने में छह दमकल को चार घंटे का समय लगा. हालांकि, अगलगी के घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. चर्चा है कि शॉर्ट -सर्किट की वजह से घटना हुई.
बताया जाता है कि रविवार की दोपहर करीब तीन बजे फैक्टरी में आग लग गयी. सूचना पाकर मौके पर पटना सिटी फायर स्टेशन से चार व कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो यूनिट आग बुझाने पहुंची. इस दरम्यान बनायी गयी सेवई के साथ फैक्टरी में रखे मैदे के बोरे समेत अन्य सामान जल गये.
फैक्टरी में आग की तेज लपट उठने लगी, इसके बाद आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का काम शुरू किया. इसी बीच पुलिस पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाया. सूचना पाकर घटनास्थल पर चार फायर यूनिट पहुंची. आग बुझाने का काम स्थानीय लोगों की मदद से किया गया. फायर आफिसर रणजीत कुमार व सहायक फायर आफिसर सुदर्शन कुमार सिन्हा ने बताया कि आग बुझाने का काम शाम साढ़े छह बजे तक चला. हालांकि, सुरक्षा के लिए करीब आठ बजे तक फायर यूनिट को रोके रखा गया था.