सिटी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार महिलाएं व तीन ग्राहक पकड़े गये

पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मकान में चलनेवाले सेक्स रैकेट का भाड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवतियां, दो महिलाएं व तीन पुरुषों को मकान से गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दरम्यान पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, चार मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 5:55 AM
पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मकान में चलनेवाले सेक्स रैकेट का भाड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवतियां, दो महिलाएं व तीन पुरुषों को मकान से गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी के दरम्यान पुलिस ने आपत्तिजनक सामान, चार मोबाइल फोन व शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. पुलिस के अनुसार इस मामले में सभी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल सास-बहू का झगड़ा जब थाना पहुंचा, तो पुलिस को गिरोह हाथ लगा.

घटना के संबंध में डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि शीतला नगर मुहल्ले में रहनेवाले सोनू मिश्र की पत्नी ने सास के खिलाफ रविवार की दोपहर थाना में शिकायत लेकर पहुंची कि सास लड़कियों को बहला-फुसला कर लाती है. इसके बाद घर पर ही देह व्यापार का धंधा कराती है. पतोहू की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसी सूचना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा व डीएसपी राजेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से उक्त मकान में छापेमारी की.

छापेमारी के दरम्यान पुलिस को देखते ही मकान में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच घर में प्रवेश पुलिस टीम ने आपत्तिजनक अवस्था में सात लोगों को पकड़ा गया. इनमें दो युवतियां व दो महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं. डीएसपी के अनुसार पकड़े गये लोगों में राजकुमार व बबलू के साथ एक अन्य हैं, जबकि इस मामले में सोनू मिश्र को भी हिरासत में रखा गया है. पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनकी निशानदेही पर पुलिस टीम छापेमारी व मामले में छानबीन की बात कर रही है. डीएसपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. इधर, संचालिका का कहना है कि साजिश के तहत पतोहू ने झूठी शिकायत दर्ज करायी है. इधर, एक आरोपितठ्ठ ने बताया कि वो ऑटो का पैसा जमा करने आया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version