पटना @44.4 आज भी गरमी से नहीं मिलेगी राहत, नौ साल बाद ऐसी गरमी
पटना: ऊमस से राहत मिली,तो गरमी चरम पर पहुंच गयी. पिछले दो दिनों से सूबे में पछुआ हवा चल रही है,जो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से आ रही है. इससे सूबे का अधिकतम तापमान काफी बढ़ गया है. स्थिति यह है कि रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.4 डि.से रिकार्ड किया गया, जो सामान्य […]
पटना: ऊमस से राहत मिली,तो गरमी चरम पर पहुंच गयी. पिछले दो दिनों से सूबे में पछुआ हवा चल रही है,जो राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके से आ रही है. इससे सूबे का अधिकतम तापमान काफी बढ़ गया है. स्थिति यह है कि रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 44.4 डि.से रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से छह डि.से अधिक है. इतना ही नहीं, मौसम का सबसे गरम दिन के रूप में भी मौसम विज्ञान केंद्र ने रिकार्ड किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी गरमी अधिक रहेगी, लेकिन मंगलवार से मौसम में बदलाव आयेगा. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हीट वेव की चपेट में पटना
पछुआ हवा के कारण सूबे में नमी की मात्र काफी कम हो गयी है. नमी की मात्र काम होने से राजधानी हीट वेव की चपेट में है. स्थिति यह है कि सूबे में सबसे गरम जिला गया से भी अधिकतम तापमान राजधानी का रिकार्ड किया जा रहा है. हालांकि, पूर्वी बिहार में धूप की तपिश कम है, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य के करीब ही रिकार्ड किया जा रहा है.
कल से पारे में हो सकती है गिरावट
आसमान साफ होने के कारण रविवार की सुबह से कड़ी धूप निकली. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, गरमी की तपिश बढ़ती गयी. दिन के 10-11 बजे से ही लग रहा था कि आसमान से आग बरस रहा है.
दोपहर में आलम यह था कि राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था और इक्का-दुक्का लोग दिख रहे थे. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में पछुआ हवा चल रही है. इससे नमी की मात्र कम हो गयी है और राजधानी हीट वेव की चपेट में है. मंगलवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना है.