विधान परिषद चुनाव : जमीन तलाशने में जुटे नेता

भाजपा, राजद, जदयू पार्टी पर टिकी उम्मीदवारों की नजरें पार्टी के समर्थन की लॉबिंग तैयार करने में जुटे प्रत्याशी पंचायतों के प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने में जुटे नेता संवाददाता. गोपालगंज विधान परिषद चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. संभावित उम्मीदवार पार्टी के फैसलों पर नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 4:05 PM

भाजपा, राजद, जदयू पार्टी पर टिकी उम्मीदवारों की नजरें पार्टी के समर्थन की लॉबिंग तैयार करने में जुटे प्रत्याशी पंचायतों के प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित करने में जुटे नेता संवाददाता. गोपालगंज विधान परिषद चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. संभावित उम्मीदवार पार्टी के फैसलों पर नजर लगाये हुए हैं. पार्टी का फैसला आते ही उनकी किस्मत तय हो जायेगी. वैसे भाजपा की तरफ से घोषित प्रत्याशी के रूप में आदित्य नारायण पांडेय अपनी जमीन को तैयार करने में लगे हैं. एक – एक पंचायत के प्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर अपना पक्ष मजबूत बना रहे हैं, जबकि जदयू के वर्तमान विधान पार्षद सुनील सिंह तीसरी बार परिषद का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं. अबतक जदयू की तरफ से स्पष्ट निर्णय नहीं आया है कि गोपालगंज सीट पर जनता परिवार के बीच समझौता के तहत किस दल का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. फिलहाल सुनील सिंह की दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है. वैसे चुनाव की तैयारी भी सुनील सिंह ने पूरी ईमानदारी के साथ की है. उसी तरह राजद की तरफ से महंथ सत्यदेव दास अपने को घोषित उम्मीदवार मान रहे हैं. सत्यदेव दास भी लगातार क्षेत्र में अपनी चुनावी जमीन तलाश रहे हैं. इस चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, बीडीसी, जिला पार्षद, नगर निकाय के पार्षद, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, प्रमुख को मतदान करना है. एक – एक वोट का अपना महत्व है. ऐसे में कांग्रेस की तरफ से विधान परिषद चुनाव की कोई तैयारी नहीं है. इस चुनाव में कांग्रेस दूर-दूर तक नहीं दिख रही. कार्यकर्ताओं की भीड़ सबसे अधिक भाजपा और जदयू की तरफ देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version