सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड का शूटर पालीगंज से गिरफ्तार

पटना: हजारीबाग कोर्ट परिसर में बीते दिनों गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव समेत तीन लोगों की हत्या मामले में झारखंड पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सोमवार को मुख्य शूटर संतोष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है. संतोष पाण्डेय को पटना के पालीगंज के जलपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इस हत्याकांड में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 6:15 PM

पटना: हजारीबाग कोर्ट परिसर में बीते दिनों गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव समेत तीन लोगों की हत्या मामले में झारखंड पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सोमवार को मुख्य शूटर संतोष पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है. संतोष पाण्डेय को पटना के पालीगंज के जलपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले इस हत्याकांड में पुलिस ने औरंगाबाद के विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके साथ ही पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी व गैंगस्टर विकास तिवारी के पिता शंभुनाथ तिवारी को भी शुक्र वार को जेल भेज दिया. दोनों को इस हत्याकांड में अप्राथमिक आरोपी बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक, हमलावर गैंगस्टर के मोबाइल कॉल डिटेल से पुलिस विशाल तक पहुंची. सुशील की हत्या के बाद बातचीत में विशाल सिंह का मोबाइल नंबर सामने आया. गिरफ्तार विशाल सिंह से पुलिस को कई जानकारियां मिली है.

उल्लेखनीय है कि हजारीबाग कोर्ट परिसर में कुछ दिनों पहले पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव पर अपराधियों ने एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी. साथ ही इस दौरान बम भी फेंके गए थे. वारदात में सुशील श्रीवास्तव के साथ उससे मिलने आए गयासुद्दीन खान और मो. कमाल की भी मौत हो गई थी. इस हमले के दौरान झारखंड पुलिस में हवलदार देवेंद्र पासवान व अधिवक्ता अिश्वनी कुमार सहित चार लोग घायल हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version