पुलिस पर युवक को उठाने का लगाया आरोप
पटना: जक्कनपुर थाने के राम नगर की रहनेवाली आयशा कश्यप ने अपने पति विकास कुमार उर्फ मिट्ठ पासवान को पुलिस पर उठाने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कराया है. वहीं एसएसपी मनु महाराज ने मिट्ठ पासवान की गिरफ्तारी से इनकार किया है. दर्ज मामले में आयशा ने आरोप […]
पटना: जक्कनपुर थाने के राम नगर की रहनेवाली आयशा कश्यप ने अपने पति विकास कुमार उर्फ मिट्ठ पासवान को पुलिस पर उठाने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मामला दर्ज कराया है. वहीं एसएसपी मनु महाराज ने मिट्ठ पासवान की गिरफ्तारी से इनकार किया है. दर्ज मामले में आयशा ने आरोप लगाया है कि 11 सितंबर की दोपहर 12 बजे बजे वह अपने पति के साथ गाड़ी से जा रही थी.
जब वह न्यू बाइपास स्थित पटना सेंट्रल स्कूल के समीप पहुंची तो उसी समय सादे लिबास में कुछ लोग गाड़ी को रूकवा लिये और कहा कि मैं पुलिसवाला हूं. एसएसपी साहब पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. इसके बाद उसके पति को जबरन गाड़ी में ले गये.
उस दिन से वह पति की तलाश में चक्कर लगा रही है, लेकिन उसे उसके पति से नहीं मिलने दिया जा रहा है. न ही उसे जेल भेजा गया है. आयशा ने बिहार मानवाधिकार आयोग को भी इस संबंध में शिकायत की है.