13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ और इमारतें गड़बड़

पटना: नगर निगम क्षेत्र के नूतन राजधानी अंचल में रोक के बावजूद निर्माणाधीन इमारतों की जांच शनिवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन वार्ड नंबर 21 के एसकेपुरी इलाके में बिल्डिंग निर्माण स्थल की जांच की गयी. आठ बहुमंजिली इमारतों की जांच के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं. निगम अधिकारियों की मानें, […]

पटना: नगर निगम क्षेत्र के नूतन राजधानी अंचल में रोक के बावजूद निर्माणाधीन इमारतों की जांच शनिवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन वार्ड नंबर 21 के एसकेपुरी इलाके में बिल्डिंग निर्माण स्थल की जांच की गयी. आठ बहुमंजिली इमारतों की जांच के दौरान कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं. निगम अधिकारियों की मानें, तो पीआरडीए के भूखंड पर घर बनाने के लिए जमीन दी गयी थी, लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए अपार्टमेंट का निर्माण कर दिया गया है. वहीं बिल्डिंग बायलॉज के हिसाब से भी निर्माण नहीं किया गया है. जांच के बाद इन बहुमंजिली इमारतों के मालिक पर विजिलेंस का केस दर्ज किया जायेगा.

रोक के बावजूद हो था निर्माण
निगम द्वारा रोक लगाये जाने के बाद भी एचडीएफसी बैंक के समीप एक बहुमंजिली इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. जब जांच टीम निर्माण स्थल पर पहुंची, तो देखा कि बाहर से पेंट किया हुआ था और अंदर काम चल रहा था. यही नहीं जितने तल्ले का नक्शा पास हुआ है, उससे अतिरिक्त तल्ले का निर्माण हो रहा था. एक बिल्डिंग में जांच टीम के अधिकारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा.

जांच के दायरे में 353 बिल्डिंग
नूतन राजधानी अंचल में रोक लगी 353 बहुमंजिली इमारतें जांच के दायरे में हैं. बांकीपुर अंचल और कंकड़बाग अंचल में जांच की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कंकड़बाग अंचल के 20 बहुमंजिलीय इमारतों के मालिकों पर विजिलेंस का केस भी दर्ज किया गया और बांकीपुर अंचल के 43 बिल्डिंग के मालिकों पर विजिलेंस का केस चलाने की तैयारी हो रही है. इन सभी बहुमंजिलीय भवनों का निर्माण 20 फिट से कम चौड़ी सड़क पर और बिल्डिंग बायलॉज से हट कर किया जा रहा था, इसलिए इन भवनों के निर्माण पर रोक लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें