पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना: तीन साल की मासूम खुशी उर्फ एंजिल की हुई संदिग्ध मौत पर से अब तक परदा नहीं उठ पाया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही बेसरा रिपोर्ट का इंतजार है. खुशी की हत्या हुई या जहरीला केक व अन्य चीज खाने से मौत हुई , इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया […]
पटना: तीन साल की मासूम खुशी उर्फ एंजिल की हुई संदिग्ध मौत पर से अब तक परदा नहीं उठ पाया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही बेसरा रिपोर्ट का इंतजार है. खुशी की हत्या हुई या जहरीला केक व अन्य चीज खाने से मौत हुई , इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. उसके किसी तरह की बीमारी तो नहीं थी. इस पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि एंजिल की मां ने सौतेली नानी सोनी देवी व नाना बैजू साव के साथ मामा राम विष्णु गुप्ता पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने विष्णु को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. हालांकि अभी तक पुलिस उसकी नानी व नाना से ही पूछताछ नहीं की है.
खुशी पीरबहोर थाने के टिकिया टोली में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. जिस घर में उसके माता-पिता रहते हैं , उसी के तीसरे तल्ले पर उसके मामा विष्णु गुप्ता भी रहते हैं. गुरुवार को खुशी अपने मामा के उपरी तल्ले स्थित पर घर गयी थी. वहां से आने के बाद अचानक उसकी तबीयत शराब हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी.
खुशी के मां पूजा गुप्ता व पिता सतीश गुप्ता का जमीन को लेकर विवाद सोनी देवी से चल रहा है. सतीश कपड़े की दुकान चलाता है. टाउन एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि खुशी के जहर खाने से मौत होने की बात अब तक सामने नहीं आयी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत से परदाउठ पायेगा.