जगदेव प्रसाद हत्याकांड की जांच की मांग राजनीतिक स्टंट : रालोसपा
त्रजगदेव प्रसाद हत्याकांड की जांच की मांग राजनीतिक स्टंट : रालोसपा: पटना. रालोसपा नेताओं ने कहा कि स्व. जगदेव प्रसाद हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने का दबाव उपेंद्र कुशवाहा पर देना राजनीतिक स्टंट है. जदयू सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन कुमार पप्पू द्वारा हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने के लिए पहले राज्य सरकार […]
त्रजगदेव प्रसाद हत्याकांड की जांच की मांग राजनीतिक स्टंट : रालोसपा: पटना. रालोसपा नेताओं ने कहा कि स्व. जगदेव प्रसाद हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने का दबाव उपेंद्र कुशवाहा पर देना राजनीतिक स्टंट है. जदयू सलाहकार समिति के सदस्य निरंजन कुमार पप्पू द्वारा हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने के लिए पहले राज्य सरकार से अनुशंसा तो करा लें. रालोसपा के प्रदेश महासचिव नरेश महतो, अंगद कुशवाहा व रविशंकर ने कहा कि श्री पप्पू द्वारा बार-बार केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से जांच कराने की बात कहना केवल राजनीतिक रूप से कुशवाहा समाज के बीच सुर्खियों में बने रहने के लिए किया जा रहा है. पार्टी नेताओं ने कहा कि श्री पप्पू को अपने आका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने के लिए अनुशंसा कर केंद्र सरकार को भेजने का काम कराये. श्री पप्पू द्वेष भावना से बार-बार केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग कर रहे हैं.