12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सूरज पर भी बिकने लगा प्लॉट

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर बिक्रीस्पेन की एक महिला बेच रही थी प्लॉट लंदन. चौंकिये मत! स्पेन की एक महिला सूरज पर प्लॉट बेच रही है. यदि आप लेना चाहते हैं तो इस महिला की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कुछ दिनों पहले तक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इबे पर भी इसकी बिक्र ी हो रही […]

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर बिक्रीस्पेन की एक महिला बेच रही थी प्लॉट लंदन. चौंकिये मत! स्पेन की एक महिला सूरज पर प्लॉट बेच रही है. यदि आप लेना चाहते हैं तो इस महिला की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कुछ दिनों पहले तक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इबे पर भी इसकी बिक्र ी हो रही थी. फिलहाल इबे ने इस धंधे पर रोक लगा दी है. इसके खिलाफ महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. 5 साल से जता रही हकसूरज पर प्लॉट की सेल लगाने वाली इस 54 वर्षीय महिला का नाम है मारिया डूरेन. वह 2010 से ही सूरज के एक हिस्से पर अपना मालिकाना हक बता रही है. साथ ही सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बिल भेजने की धमकी दे चुकी है. इस महिला ने स्पेन के नोटरी ऑफिस में अपने नाम से एक तारे का पंजीयन भी करा रखा है. छह सौ खरीदार, भाव 72 रु पयेमहिला ने इबे पर एक यूरो (करीब 72 रु पये) प्रति वर्गमीटर की दर से सूरज पर जमीन बिक्र ी का विज्ञापन जारी किया था. यूएसए टूडे के अनुसार इस विज्ञापन के बाद करीब छह सौ लोगों ने खरीदारी की इच्छा जाहिर की. हालांकि इनमें से एक भी सौदा पूरा नहीं हुआ है. दो साल तक विज्ञापन चलने के बाद इबे ने इस महिला का अकाउंट बंद कर दिया. इसके खिलाफ महिला ने मुकदमा करते हुए 7500 पाउंड (करीब सीढ़े सात लाख रु पये) का मुआवजा मांगा है. अगले महीने सुनवाईजानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई अगले महीने शुरू हो सकती है. इबे का कहना है कि महिला द्वारा उत्पाद बेचने की नीति का उल्लंघन करने के कारण अकाउंट बंद किया गया है। दूसरी ओर, डूरेन की दलील है कि अंतरराष्ट्रीय समझौते के तहत कोई भी देश किसी भी तारे या ग्रह पर अपनी दावेदारी नहीं ठोक सकता. लेकिन, अकेली होने के कारण वे इस कानून से अलग हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें