25 घंटे से एनएच 80 जाम

पटना/लखीसराय: पिछले 25 घंटे से भी अधिक समय से मोकामा-मुंगेर एनएच-80 पर जाम लगा हुआ है. शनिवार रात तक 2000 से अधिक वाहन जाम में फंसे हुए थे. शुक्रवार को लखीसराय में ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपती की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया. बाद में भीड़ ने जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 6:57 AM

पटना/लखीसराय: पिछले 25 घंटे से भी अधिक समय से मोकामा-मुंगेर एनएच-80 पर जाम लगा हुआ है. शनिवार रात तक 2000 से अधिक वाहन जाम में फंसे हुए थे. शुक्रवार को लखीसराय में ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपती की मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच पर जाम लगा दिया. बाद में भीड़ ने जाम में फंसे लगभग 25 ट्रकों को फूंक दिया. शनिवार को विरोध में ट्रक मालिकों ने जाम कर यातायात बाधित कर दिया. इससे जाम की स्थिति और बिगड़ गयी. पटना से जानेवाले वाहन भी जाम में फंसे रहे. उधर पटना में ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने सरकार से जले ट्रकों के मालिकों को 30-30 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर ने कहा है कि यदि मुआवजा नहीं मिला, तो ट्रक हड़ताल तय है.

भाजपा विधायक विनय सिन्हा ने भी घटना को प्रशासनिक विफलता का परिणाम करार दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि पुलिस और प्रशासन ने सूझ-बूझ से काम लिया होता, तो हादसा टल सकता था.

बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानू शेखर ने कहा है कि ढाई दर्जन ट्रकों में हुई अगलगी से स्पष्ट हो गया है कि सरकार कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्णत: विफल साबित हुई है. अभी तक परिवहन विभाग के पदाधिकारी ट्रकों को लूट रहे थे, अब अपराधी यह काम कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर और खलासियों की हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. जिस इलाके में ट्रक जलाये गये हैं, उन इलाकों में सामूहिक जुर्माना लगाने की उन्होंने मांग की है. घटना की जांच एक माह में कराने और इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने, ट्रकों की जांच शाम छह से सुबह के छह बजे तक बंद कराने, खलासी-ड्राइवर की हत्या कर ट्रक गायब करने पर ऑनर को 60 लाख रुपये का मुआवजा देने और लखीसराय में ट्रक जलानेवाले अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की भी उन्होंने मांग की है.

इधर, लखीसराय के भाजपा विधायक विजय सिन्हा ने भी ट्रक ऑनरों को मुआवजा देने की मांग की है. घटना में मृत दो लोगों का पोस्टमार्टम तक नहीं होने पर उन्होंने गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने सरकार से लखीसराय बाइपास बनने तक शहरी क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने, अशोक धाम रोड की तत्काल मरम्मत कराने और शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की मांग की है.

भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिजित कश्यप और अजय मिश्र ने सरकार से ट्रक जलाने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की.

क्या है मामला : लखीसराय में विजय साव अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ बाजार से सामान खरीद कर अपने घर लौट रहे थे. बाजार समिति के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में मुन्नी देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जिससे स्थानीय लोग उग्र हो गये.

Next Article

Exit mobile version