सीयूएसबी में रजिस्ट्रार के लिए निकला आवेदन
नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए शुरू हुई प्रक्रियासात जुलाई तक करना होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के नये रजिस्ट्रार के लिए प्रक्रिया की शुरू हुई है. विवि के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार जुलाई माह में सात तारीख तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट […]
नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए शुरू हुई प्रक्रियासात जुलाई तक करना होगा आवेदनलाइफ रिपोर्टर @ पटनासेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के नये रजिस्ट्रार के लिए प्रक्रिया की शुरू हुई है. विवि के वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार जुलाई माह में सात तारीख तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. वेबसाइट पर इस पद के लिए जरूरी अर्हताओं के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. विवि के पीआरओ मो. मुदस्सिर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मो. नेहाल ने इसी पद पर नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में पद ग्रहण किया है. वह इस पद पर सीयूएसबी में 29 मई तक थे. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर नेहाल सीयूएसबी के प्रथम रजिस्ट्रार तो थे ही, उन्होंने नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में भी प्रथम रजिस्ट्रार के पद को संभाला है.