22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश को सीएम पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने पर पढ़े किसने क्या कहा…

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी खींचतान के बीच सोमवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके साथ ही मुलायम सिंह ने बताया कि लालू ने ही सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की […]

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी खींचतान के बीच सोमवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. इसके साथ ही मुलायम सिंह ने बताया कि लालू ने ही सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम की सिफारिश की. वहीं, इस मौके पर लालू प्रसाद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता चुनाव में भाजपा को हराना है और हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि हम लगातार नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जनता परिवार के एकजुटता पर कई सवाल उठे, लेकिन हमने सबको गलत साबित किया है. मुलायम सिंह एवं लालू के इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला तेज हो गया है. जानते है किसने क्या कहा…

नीतीश-लालू के मिलने से नहीं पड़ने वाला कोई फर्क: रूडी

केंद्रीय कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि केंद्र की ही तरह बिहार में भी भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी. जैसे लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने भाजपा पर भरोसा किया था, उसी प्रकार फिर बिहार की जनता भाजपा और गंठबंधन पर भरोसा करेगी. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के मिलने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि यह मिलन दो हारे हुए ताकतों की है. नीतीश कुमार के लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाने से ही उनकी राजनीतिक विश्वसनीयता खत्म हो गयी. बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. बिहार की जनता परिवर्तन के इंतजार में है और परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि ये दोनों शून्य हैं. शून्य और शून्य के मिलने से शून्य ही होता है. रूडी ने कहा कि बिहार में भाजपा स्वाभाविक विकल्प है. हमें जो रोकने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा.

गंठबंधन के नाम से घबड़ा गई भाजपा: जदयू

प्रदेश जदयू प्रवक्ता निहोरा यादव ने कहा कि राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से भाजपा घबड़ा गयी है. इसी बौखलाहट में भाजपा झूठे आंकड़े पेश कर रही है. निहोरा यादव ने बयान जारी कर कहा विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव बिहार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं होने का अपना पुराना खटराग आलाप रहे हैं. इसके लिए अपराध के जो आंकड़े प्रस्तुत किये जा रहे वह झूठे और नकली हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चल रहे कानून के राज को यहां की जनता महसूस कर रही है.

कोई नयी बात नहीं, लालू के सहयोग से ही नीतीश चला रहे सरकार: धर्मेद प्रधान

लालू प्रसाद द्वारा नीतीश कुमार को सीएम के रूप में स्वीकार किये जाने पर प्रधान ने कहा कि इसमें कोई नयी बात नहीं है. उनके सहयोग से ही नीतीश कुमार की सरकार चला रहे हैं. कांग्रेस भी उनके साथ है. नीतीश कुमार लालू प्रसाद से मिलकर सुशासन का ढिंढ़ोरा पीट रहे हैं. जिस लालू ने बिहार को बरबाद किया, उससे वे हाथ मिलाये हैं. जनता सब देख रही है. नीतीश कुमार पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधान ने कहा कि यह सब उनकी मजबूरी में किया गया गंठबंधन है.

सांप्रदायिकता के नाम पर कितने दिन करेंगे राज: लोजपा

लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने लालू व नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांप्रदायिकता के नाम पर दोनों कितने दिन राज करेंगे. एनडीए की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वे दोनों झूठ बोलना शुरू कर दिये कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना है. श्री पारस ने कहा कि लालू प्रसाद अल्पसंख्यकों को भाजपा का भय दिखा कर राज करने का काम किया. अब वे पूरी तरह से हार मान कर अपना हथियार नीतीश कुमार के आगे डाल दिये हैं. नीतीश को गंठबंधन का नेता मानना था तो छह माह से इतनी नौटंकी क्यों कर रहे थे. वे बार-बार कहते रहे कि चुनाव के बाद नेता का चयन होगा. नीतीश को नेता मान लेना आश्चर्य लगता है. अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए बार-बार सांप्रदायिक शक्तियों का नाम लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

परिवार को बचाने के लिए लालू ने किया यादवों का सर्वनाश: पप्पू यादव

जन अधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने यादवों का सर्वनाश कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अपने परिवार को बचाने के लिए लालू प्रसाद ने यादवों के साथ विश्वासघात किया है.उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश ने मिल कर मुसलमानों का भावनात्मक रूप से शोषण किया और उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया. उन्होंने कहा कि जदयू व राजद के गठबंधन से राज्य में आतंकराज की वापसी हो गयी है. पप्पू यादव ने कहा, गंठबंधन का नेता नीतीश कुमार को घोषित करने का कोई फायदा गठबंधन को नहीं होगा.

नीतीश के सपने नहीं होंगे पूरे: रालोसपा

रालोसपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के चरणों में समर्पित हो कर नीतीश कुमार अपने को नेता घोषित करा लिये हैं. लेकिन राज्य की जनता उनके सपने को पूरा नहीं होने देगी. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह व प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि जदयू-राजद का गंठबंधन सत्ता प्राप्ति के लिए कुशासन व जंगलराज का मिलन है. इस बेमेल गंठबंधन का जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़नेवाले गंठबंधन की हालत विधान सभा चुनाव में बद से बदतर होगी.

भाजपा हर तरह से तैयार: मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि लंबी सौदेबाजी और दबाव की राजनीति के बाद लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार किया है. वे तो अब भी लालू प्रसाद और सोनिया गांधी की रजामंदी से ही मुख्यमंत्री हैं. जनता उन्हें फिर मौका देने वाली नहीं है. भाजपा चुनाव में हर तरह से नीतीश कुमार, लालू प्रसाद और सोनिया गांधी का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार में विलय, गंठबंधन, महागठबंधन और नेता चयन के नाम पर पटना से दिल्ली तक जो जोड़-तोड़ चली, उससे अविश्वास का माहौल बना. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार में इतना अविश्वास है कि दोनों एकदूसरे की पीठ में छुरा भोंकने को तैयार रहेंगे. पर वोट के लिए एकजुट दिखने का नाटक कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें