बिहटा ट्रेन से कटकर मौत का जोड़ पेज 7
भतीजी की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे दयानंद सिंह पालीगंज. अपनी भतीजी मधु की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे दयानंद सिंह कि अचानक बिहटा में पैर फिसला और उनकी मौत हो गयी. शादी की खुशी एकाएक गम में बदल गया. आज हीं बुधवार को भतीजी का तिलक भोजपुर के […]
भतीजी की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे दयानंद सिंह पालीगंज. अपनी भतीजी मधु की शादी में शामिल होने घर आ रहे थे दयानंद सिंह कि अचानक बिहटा में पैर फिसला और उनकी मौत हो गयी. शादी की खुशी एकाएक गम में बदल गया. आज हीं बुधवार को भतीजी का तिलक भोजपुर के महादेवचक जाना था. उसी में शामिल होने वह अपने घर आ रहे थे. इस संबंध में बताया जाता है कि लगभग चार माह पहले दयानंद सिंह दिल्ली कमाने गये थे. इसके पहले वे दीघा पुल में बेल्डर का काम करते थे. मौत के बाद उनकी पत्नी सुनिता देवी का रो-रोकर हाल-बेहाल है.