नियमित की मांग को लेकर सांख्यिकी स्वयंसेवकों का पैदल मार्च
तसवीर संवाददाता,पटनानियमित वेतनमान या मानदेय लागू करने एवं सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सोमवार को राजधानी में पैदल मार्च किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सांख्यिकी स्वयंसेवक गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा पहुंचे. मुख्यमंत्री और जगदीशपुर […]
तसवीर संवाददाता,पटनानियमित वेतनमान या मानदेय लागू करने एवं सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने सोमवार को राजधानी में पैदल मार्च किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सांख्यिकी स्वयंसेवक गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा पहुंचे. मुख्यमंत्री और जगदीशपुर विधायक का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस कारण थोड़ी देर के लिए डाकबंगला पर परिचालन भी बाधित रहा. प्रदेश महासचिव दुर्गा बिहारी व प्रदेश अध्यक्ष मुरारी यादव ने कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवक दो साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया. मांझी सरकार ने समस्याओं के समाधान को लेकर एक कमेटी गठित की थी,लेकिन उसे भी रद्द कर दिया गया. प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक मंजय कुमार चंद्रवंशी व शम्मी कपूर सहित कई लोग शामिल थे.