दीघा के लोगों से जबरदस्ती न करे सरकार
फोटो संवाददाता, पटना दीघा के विवादित भूखंड पर बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा की जा रही जबरदस्ती के खिलाफ सोमवार को भाजपा महानगर के बैनर तले मेन रोड राजीव नगर में महाधरना का आयोजन किया गया. धरनास्थल पर पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने आवास बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि जबरदस्ती करना […]
फोटो संवाददाता, पटना दीघा के विवादित भूखंड पर बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा की जा रही जबरदस्ती के खिलाफ सोमवार को भाजपा महानगर के बैनर तले मेन रोड राजीव नगर में महाधरना का आयोजन किया गया. धरनास्थल पर पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने आवास बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि जबरदस्ती करना बंद करे. दीघा की जनता 1024 एकड़ भूखंड को लेकर आंदोलन करती रही है. अब इस आंदोलन में भाजपा भी दीघा निवासियों के साथ है. राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि दीघा के 1024 एकड़ भूखंड को राज्य सरकार शीघ्र अधिग्रहण मुक्त करे. इसके साथ ही जनहित से जुड़े विकास कार्य को क्रियान्वयन कराये. उन्होंने कहा कि दीघा निवासियों का आवासीय प्रमाणपत्र नहीं बनाया जाता है, लेकिन यहां के लोगों को आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा. धरना की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने कहा कि हमारी तीन समस्याएं शीघ्र पूरी नहीं की गयी, तो आवास बोर्ड के कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. इस मौके पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन समेत गणेश कुमार, राजेश मुखिया, संजय राय, जितेंद्र, मुन्ना पटेल, सतेंद्र सिंह, राजीव कुमार, श्रीनाथ सिंह, आरसी सिंह, अमोद दत्ता, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किये.