मां ने डांटा तो बेटे ने लगा ली फांसी

मृतक के रोते परिजनों का फोटो मृतक सीमेंट का दुकान चलाता था दानापुर, प्रतिनिधिरुपसपुर थाना के महादेव नगर पुलिस कॉलोनी निवासी स्व जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार ने पंखा में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 10:05 PM

मृतक के रोते परिजनों का फोटो मृतक सीमेंट का दुकान चलाता था दानापुर, प्रतिनिधिरुपसपुर थाना के महादेव नगर पुलिस कॉलोनी निवासी स्व जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार ने पंखा में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बारे में मृतक के भाई रंजीत ने बताया कि मां (पूनम देवी) की तबीयत खराब रहने के कारण वे दुकान नहीं गये थे. किसी बात को लेकर मां ने भाई को डांट – फटकार लगायी थी. इसी बात को लेकर सोमवार को दोपहर में भाई ने रूम को अंदर से बंद कर पंखा में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, जब मां करीब तीन बजे भाई को बुलाने गयी, तो कोई आवाज नहीं आयी और कमरा अंदर से बंद था. मां ने शोर किया तो मैं पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर देखा, तो भाई पंखा से लटका हुआ था. मां भाई को इस स्थिति में देखते ही बेहोश हो गयी. होश में आने के बाद रोते हुए पूनम कह रही थी कि कौन गलती के सजा देल भगवान जी. पूरा माहौल गमगीन हो गया था. मृतक सीमेंट का दुकान चलाता था. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मां ने किसी बात को लेकर डांट- फटकार किया था ़ इसी को लेकर संजीत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version