पालीगंज की खबर पेज चार

हजारीबाग कोर्ट हत्याकांड का आरोपित पालीगंज से गिरफ्तार पालीगंज. थाने के जलपुरा गांव में रविवार की रात झारखंड व पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर झारखंड के हजारीबाग न्यायालय में हुई हत्या का आरोपित संतोष पांडेय को गिरफ्तार किया. पटना पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार अपराधी से सोमवार को दिन भर गहन पूछताछ करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 11:05 PM

हजारीबाग कोर्ट हत्याकांड का आरोपित पालीगंज से गिरफ्तार पालीगंज. थाने के जलपुरा गांव में रविवार की रात झारखंड व पटना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर झारखंड के हजारीबाग न्यायालय में हुई हत्या का आरोपित संतोष पांडेय को गिरफ्तार किया. पटना पुलिस के अधिकारी गिरफ्तार अपराधी से सोमवार को दिन भर गहन पूछताछ करती रही. बाद में झारखंड पुलिस को सौंप दिया. झारखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हजारीबाग न्यायालय कांड का मुख्य आरोपित संतोष पांडेय अपने बहनोई मुन्ना पांडेय के घर में छिप कर रह रहा है. इस पर पटना के एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर स्पेशल सेल के अधिकारी रविवार को सिविल ड्रेस में जलपुरा गांव का जायजा लिया. पुलिस को लोकनश मिलते ही पटना व झारखंड पुलिस रात में गांव की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि हजारीबाग कोर्ट में हत्या के बाद संतोष एके 47 राइफल छोड़ कर भाग निकला था.

Next Article

Exit mobile version