हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, मची भगदड़आरा. शुक्रवार की शाम मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को व्यवसायी सहित आम लोग सड़क पर उतर आये. लोगों के अंदर आक्रोश था. कई जगहों पर लोगों ने आगजनी कर अपने गुस्से का इजहार किया. जगह-जगह सड़क जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 12:05 AM

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, मची भगदड़आरा. शुक्रवार की शाम मोबाइल व्यवसायी की हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को व्यवसायी सहित आम लोग सड़क पर उतर आये. लोगों के अंदर आक्रोश था. कई जगहों पर लोगों ने आगजनी कर अपने गुस्से का इजहार किया. जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. इस दौरान व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा, जिससे पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. प्रदर्शनकारी अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने. बाद में प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिससे लोग उग्र हो गये और पुलिस पर पथराव भी किया, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज में कई लोग जख्मी भी हो गये.

Next Article

Exit mobile version