बिहार विधानसभा चुनाव : लालू ने किया नाम का प्रस्ताव और मुलायम ने की घोषणा, नीतीश होंगे सीएम पद के उम्मीदवार
अंजनी कुमार सिंह नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा में जनता परिवार की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे. इसकी घोषणा सोमवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की मौजूदगी में अपने आवास पर की. इस घोषणा का राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने […]
अंजनी कुमार सिंह
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा में जनता परिवार की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार होंगे. इसकी घोषणा सोमवार को सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और जदयू अध्यक्ष शरद यादव की मौजूदगी में अपने आवास पर की. इस घोषणा का राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने स्वागत करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे नेता हैं और उनके फैसले को हम सब मानेंगे. हम बिहार से देश को एक नया संदेश देंगे.
इस एलान के साथ ही राजद-जदयू के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे कथित विवाद का पटाक्षेप हो गया और जनता परिवार में गंठबंधन के तहत चुनाव लड़नेवाले दलों के संयुक्त उम्मीदवार (मुख्यमंत्री पद) नीतीश कुमार हो गये हैं. कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का एलान पहले ही कर दिया गया है. लालू प्रसाद के साथ ही शरद यादव और सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भी ऐसे गंठबंधन की जरूरत बताते हुए कहा कि आज देश में विकट परिस्थिति आ गयी है, जिसका मुकाबला हमें मिल कर करना होगा. समाजवादियों ने पहले भी इस तरह का संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे.
इसके साथ ही लालू प्रसाद ने दोनों दलों(राजद-जदयू) के नेताओं से बेमतलब की बयानबाजी से परहेज करते हुए सांप्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करने का आह्वान किया. लालू ने डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी और जगदानंद सिंह का नाम लेकर कहा कि वे भी सुन रहे होंगे. नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और उन्होंने जो घोषणा कर दी है, उसे अब हम सभी को मानना है. अब बात यही से खत्म हो जानी चाहिए. हमको भाजपा से लड़ना है. कांग्रेस, एनसीपी भी साथी रहे हैं. सभी को इस गंठबंधन में आना चाहिए. लालू ने भाजपा को हराने के लिए किसी भी तरह की कुरबानी देने के लिए तैयार होने की बात कही. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. किसी बयान के लिए लालू ने शरद, मुलायम और खुद से वेरिफाई करने की बात भी मीडिया से कही.
हमारा राजद से किसी तरह का मतभेद नहीं है. सीटों के तालमेल पर बात होगी. इसके लिए दोनों दलों की ओर से तीन-तीन सदस्यों की समिति बनायी गयी है. इस गंठजोड़ में कांग्रेस भी शामिल रहेगी.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार
नेता जी और मैंने जो घोषणा कर दी है, उसे अब हम सभी को मानना है. अब बात यही से खत्म हो जानी चाहिए. हमको भाजपा से लड़ना है. कांग्रेस, एनसीपी भी साथी रहे हैं. सभी लोगों को इस गंठबंधन में आना चाहिए.
लालू प्रसाद ,राजद प्रमुख
नीतीश कुमार बिहार में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. लालू जी ने नीतीश कुमार का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. कोई मतभेद नहीं है और हम कोई मतभेद उत्पन्न नहीं होने देंगे. दोनों सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर लड़ेंगे.
मुलायम सिंह यादव ,सपा प्रमुख