बिहार विधानसभा चुनाव : JDU-RJD के नेताओं की बैठक आज, सीटों पर होगी चर्चा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के राजद के साथ मिल कर चुनाव लड़ने से नेता व कार्यकर्ताओं में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रमंडलवार बैठकों में जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ है. उन्हें कहीं कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 6:33 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के राजद के साथ मिल कर चुनाव लड़ने से नेता व कार्यकर्ताओं में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रमंडलवार बैठकों में जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ है. उन्हें कहीं कोई विवाद की आशंका नहीं दिखती.जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद 1, अणे मार्ग पर नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को जदयू और राजद के नेताओं की बैठक सीटों के तालमेल को लेकर होगी. दोनों दलों के नेता आपस में चर्चा करेंगे. उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की चर्चा की. उन्होंने कहा कि बिहार की जदयू सरकार को कांग्रेस, राजद और भाकपा समर्थन दे रही है.

राहुल गांधी से मुलाकात को इसी नाते देखा जाना चाहिए. विधानसभा चुनाव में होनेवाले तालमेल में कांग्रेस पार्टी भी शामिल होगी, इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद को लेकर पूछे गये सभी सवालों को टाल गये. मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू और राजद का निर्णय तो आपस में मजर्र का है. इसकी घोषणा काफी पहले हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आपसी एकता के लिए बातचीत हो रही है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को लेकर पूछे गये सवालों पर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने भी भाजपा के खिलाफ व्यापक मोरचा बनाने का एलान किया था. इसमें कांग्रेस को भी शामिल किया जाना था. राहुल गांधी कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट हैं. वकांग्रेस की नीतियों को तय करने में उनकी प्रमुख भूमिका है. राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर लालू प्रसाद को कोई परेशानी नहीं है.

प्रशांत बिहार के, हमने कहा यहीं काम करिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी के प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रहे प्रशांत को तोड़ा नहीं है. वह बिहार के रहनेवाले हैं. जब कुछेक माह पहले उनसे संपर्क हुआ तो हमने कहा कि आप बिहार के हैं गुजरात में काम कर रहे हैं. यहीं काम करिए.

विधान परिषद की सीटों के लिए वशिष्ठ अधिकृत और इम्पावर्ड : मुख्यमंत्री ने बिहार विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर होनेवाले चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर जदयू ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को अधिकृत कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम तय करने के संबंध में पूछ गये सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह इसके लिए अधिकृत हैं और प्राधिकृत भी हैं. उनकी राजद और कांग्रेस के नेताओं से कई दौर की बात हुई हे. बातचीत जारी है. जल्द ही निर्णय लिये जायेंगे.

17 जून तक पार्टी की प्रमंडलवार बैठक : मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 जून तक सभी प्रमंडलों के जदयू नेताओं के साथ बैठक पूरे कर लिये जायेंगे. 18 जून को किसान प्रकोष्ठ की ओर से रवींद्र भवन में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हैं. 20 जून को युवा सम्मेलन, 22 जून को सभी प्रखंडों में भूमि बचाओ धरना और 24 से 30 जून तक गांवों में चौपाल कार्यक्रम निर्धारित है.

होर्डिग, जिन्होंने लगाये उनसे पूछिए : मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नाम की शहर में जो होर्डिग लगाये गये हैं, उनसे मेरा कोई मतलब नहीं है. इसके बारे में जिन लोगों ने होर्डिग लगाये हैं, उनसे पूछिए.

गंगा पर मुरली मनोहर जोशी का तर्क सही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी को लेकर भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के तर्क पर कहा कि वे अनुभवी हैं. हम लोगों की बात को सही ठहरा रहे हैं. गंगा नदी को बड़े तालाब में तब्दील करने की केंद्र सरकार योजना बनायी है. उन्होंने कहा कि जोशी को मार्गदर्शक की भूमिका में रखा गया है तो उनकी बातों को माना जाना चाहिए.

खुद का ख्याल रखें रेल राज्यमंत्री, दी सलाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन को लेकर दिये गये बयान पर बिहार भाजपा के फेर में नहीं पड़ने और खुद का ख्याल रखने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मनोज सिन्हा मेरे मित्र हैं. लेकिन, बिहार भाजपा उनका सामाजिक समीकरण के दूसरे रूप में उपयोग कर रही है. इसका उन्हें ख्याल रखना चाहिए.

भाजपा के कितने नेता और कितनी प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस दल के कितने नेता हैं, कितने प्रभारी और कितने केंद्रीय मंत्री हैं. सारे राजधानी पटना से लेकर जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. पार्टी का ऑनलाइन सदस्य बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें दूसरे दल के लोगों को भी सदस्य बना दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version