बोले लालू प्रसाद, बिहार चुनाव में आरएसएस को नथुनी पहनायेंगे
पटना :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. जनता परिवार जहां एकजुट होता दिख रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी अब इस एकता पर सवाल खड़े कर रही है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में एक बार […]
पटना :बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. जनता परिवार जहां एकजुट होता दिख रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी अब इस एकता पर सवाल खड़े कर रही है. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद लालू यादव ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में एक बार फिर साफ किया कि उन्हें नीतीश की उम्मीदवारी से कोई परेशानी नहीं है.
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा हम भारतीय जनता पार्टी जो एक सांप्रदायिक पार्टी है उसे रोकने के लिए एकजुट हुए हैं.
बिहार चुनाव पर पूरे देश की नजर हैं और बड़ी उम्मीदों के साथ देश इसे देख रहा है. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कई वादे किये थे कालाधन वापस लायेंगे, बेरोजगारों को नौकरी देंगे लेकिन इन वादों को पूरा नहीं कर पा रहे. कालाधन के मुद्दे को चुनावी जुमला बताकर पीछे हट रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखायेगी. आरएसएस को नथुनी पहनाने का काम हमलोग मिलकर बिहार में करेंगे.
लालू ने साफ किया कि उन्होंने बिहार में जब नीतीश को जरूरत थी तो उन्होंने समर्थन देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया ठीक उसी तरह उनका समर्थन आगे भी जारी रहेगा. एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खुलासा किया है कि कैसे लालू प्रसाद यादव शुरुआत में नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं थे. नीतीश ने भी आरजेडी से गंठबंधन ना करने का मन बना लिया था. इस बीच नीतीश ने राहुल गांधी से मुलाकात करके जदयू के गंठबंधन पर बातचीत कर ली. उधर लालू ने जब सोनिया गांधी से मिलने का वक्त मांगा तो उन्हें तवज्जों नहीं दी गयी. इस पूरे घटनाक्रम के बाद लालू राजी हुए औऱ नीतीश कुमार को मुख्मयमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया.