पटना :राजद से निष्कासित नेता पप्पू यादव ने नयी पार्टी जन अधिकार मोर्चा का गठन किया है. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार के हित के लिए यादव समुदाय के साथ विश्वासघात करने का काम किया है. उन्होंने दर्जन भर यादव नेताओं के नाम गिनवाते हुए कहा कि इन्हें लालू प्रसाद ने बर्बाद कर दिया.
Advertisement
पप्पू यादव ने बनायी नयी पार्टी कहा, नीतीश-लालू ने मुसलमानों का किया शोषण
पटना :राजद से निष्कासित नेता पप्पू यादव ने नयी पार्टी जन अधिकार मोर्चा का गठन किया है. पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव ने अपने परिवार के हित के लिए यादव समुदाय के साथ विश्वासघात करने का काम किया है. उन्होंने दर्जन भर यादव नेताओं के नाम गिनवाते हुए कहा कि इन्हें लालू प्रसाद […]
उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर मुसलमानों का भावनात्मक शोषण किया है और सिर्फ वोट बैंक के लिए इनका इस्तेमाल किया है.पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि इन दोनों ने विकास के नाम पर लोगों को छला है. जनाधिकार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि जदयू-राजद के गठबंधन से आतंक के राज की वापसी हो जाएगी.
इस बीच आज दो पूर्व विधायक अशोक वर्मा और शील कुमार राय ने जन अधिकार मोर्चा की सदस्यता ली. गौरतलब है कि जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव सामने आ रही है. बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement