20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा बिहार में राजग नेतृत्व को लेकर उचित समय पर निर्णय लेगी : सुशील कुमार मोदी

पटना : जदयू नीत गठबंधन ने आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लडने की कल घोषणा कर दी, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राजग में नेतृत्व को लेकर निर्णय उनकी पार्टी उचित समय पर लेगी. अपने सरकारी आवास पर आज […]

पटना : जदयू नीत गठबंधन ने आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लडने की कल घोषणा कर दी, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राजग में नेतृत्व को लेकर निर्णय उनकी पार्टी उचित समय पर लेगी. अपने सरकारी आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है.
वे बिहार के चुनाव में भाजपा नीत राजग के नेतृत्व को लेकर सही समय पर निर्णय लेंगे. सुशील जिन्हें राजग और अपनी पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद के लिए सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है उनकी पार्टी सहित राजग के अन्य घटक दलों का कहना है कि यह भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्टी संसदीय बोर्ड पर निर्भर करता है कि वह इस बारे में क्या फैसला करता है. वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव किसी व्यक्ति विशेष के नेतृत्व में लडने का फैसला करता है या फिर सामूहिक रूप से चुनाव लडकर बाद में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करता है.
उल्लेखनीय है कि जदयू नीत धर्मनिरपेक्ष गठबंधन की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लडने की कल की गई घोषणा के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा से अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा अगले 24 घंटे के भीतर करने को कहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नीत राजग घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल के बारे में पूछे जाने पर सुशील ने विस्तारपूर्वक जानकारी देने से इंकार करते हुए केवल इतना कहा कि राजग के घटक दल जिसमें लोजपा और रालोसपा शामिल हैं और जो केंद्र में सरकार में शामिल हैं, साथ मिलकर चुनाव में उतरेंगे.
आगामी सात जुलाई को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाला चुनाव जिसे बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, के बारे में सुशील ने कहा कि हालांकि परिषद का यह चुनाव महत्वपूर्ण है पर इसका बिहार विधानसभा चुनाव से संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि हर चुनाव अलग होता है और उसके परिणाम का अगले चुनाव से कोई संबंध नहीं रहता है. सुशील ने कहा कि उनकी समझ से बिहार विधानसभा चुनाव सभी के लिए फाइनल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें