15 जून को बैठक नहीं शुरू होगा प्रमंडलवार सम्मेलन का आगाज : मुंद्रिका
पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि 15 जून को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा आहूत बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब इसकी जगह पर राजद का प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होगी. पहला कार्यकर्ता सम्मेलन पटना प्रमंडल का 15 जून को आयोजित किया गया है, जिसमें लालू प्रसाद […]
पटना. राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि 15 जून को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा आहूत बैठक को स्थगित कर दिया गया है. अब इसकी जगह पर राजद का प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत होगी. पहला कार्यकर्ता सम्मेलन पटना प्रमंडल का 15 जून को आयोजित किया गया है, जिसमें लालू प्रसाद भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमंडल के सभी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक व पूर्व विधायक, जिला स्तर के सभी पदाधिकारी व जिला के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे. लालू प्रसाद द्वारा अन्य प्रमंडलों का कार्यक्रम निर्धारित किया जायेगा. प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है.