केंद्र ने दिये चार योजनाओं के लिए रुपये
संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने बिहार में चार केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के तहत रुपये जारी किया है. इसमें तीन योजनाओं में दूसरी किस्त मिली है, जबकि एक योजना में अभी पहली किस्त ही मिली है. राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन (एनआरएलएम) में पहली बार 42.70 करोड़ मिले हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस […]
संवाददाता, पटनाकेंद्र सरकार ने बिहार में चार केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के तहत रुपये जारी किया है. इसमें तीन योजनाओं में दूसरी किस्त मिली है, जबकि एक योजना में अभी पहली किस्त ही मिली है. राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन मिशन (एनआरएलएम) में पहली बार 42.70 करोड़ मिले हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में इस बर 108 करोड़ मिले हैं. पिछली किस्त 48 करोड़ की मिली थी. एमएसडीपी (मल्टी सेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत 10.60 करोड़ मिले है. पहले 10.53 करोड़ मिले थे. आइसीडीएस (आंगनबाड़ी केंद्र) के लिए 55.92 करोड़ दिये गये हैं. पिछली किस्त में 42 करोड़ मिले थे.इन रुपयों के जारी करने के बाद अभी भी केंद्र की तरफ से जितनी मात्रा में आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल रही है. राज्य में सीएसएस की संख्या इस बार 34 की गयी है. इसके अलावा 20 योजनाएं ऐसी हैं, जो राज्य और केंद्र के साथ निश्चित शेयर की हिस्सेदारी कर मैचिंग पैटर्न पर चलती है. इस तरह कुल 54 योजनाएं केंद्र से सहयोग से चलने वाली हैं. इसमें अधिकांश योजनाएं बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें महज 11 योजनाओं में ही अभी तक पैसा आया है. शेष 43 योजनाओं में रुपये मिलने का अभी भी इंतजार है, ताकि योजनाएं समय पर शुरू की जा सकें.