रेलयात्री उपभोक्ता पखवारा का समापन
पटना. पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्री पखवारा का मंगलवार को समापन हो गया. महाप्रबंधक एके मित्तल ने जोनल कार्यालय की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित इस पखवारे से जोनल रेलवे को काफी फायदा हुआ. इस दौरान कई स्टेशनों पर यात्री सेवाओं की शुरुआत हुई. मौके पर मुख्य […]
पटना. पूर्व मध्य रेलवे के रेल यात्री पखवारा का मंगलवार को समापन हो गया. महाप्रबंधक एके मित्तल ने जोनल कार्यालय की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित इस पखवारे से जोनल रेलवे को काफी फायदा हुआ. इस दौरान कई स्टेशनों पर यात्री सेवाओं की शुरुआत हुई. मौके पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपक नाथ, प्रमुख मुख्य इंजीनियर जगदीप राय, सीपीआरओ अरविंद रजक, उपमहाप्रबंधक (सा) सुबोध कुमार व महाप्रबंधक के सचिव एके झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.