निगमकर्मी 23 जून से करेंगे हड़ताल
संवाददाता, पटनापटना नगर निगम स्टाफ यूनियन की कार्यसमिति की बैठक पिछले माह हुई थी. निर्णय लिया गया था कि निगमकर्मियों की लंबित मांग पूरा नहीं हो रही है. इसको लेकर 23 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल पर जाने से पहले अंचल स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यूनियन के […]
संवाददाता, पटनापटना नगर निगम स्टाफ यूनियन की कार्यसमिति की बैठक पिछले माह हुई थी. निर्णय लिया गया था कि निगमकर्मियों की लंबित मांग पूरा नहीं हो रही है. इसको लेकर 23 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. हड़ताल पर जाने से पहले अंचल स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. यूनियन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता हुई है, सिर्फ आश्वासन मिला है. आश्वासन के अनुरूप मांग पूरा नहीं हो रही है. मांगों को पूरा नहीं होते देख ही निगमकर्मी कार्य छोड़ अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसके लिए नगर आयुक्त जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि दो जून से अंचल स्तर पर आंदोलन शुरू हो गया है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त को दी गयी है.