राजद- जदयू के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी राकांपा : पवार

पटना: राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी जदयू व राजद के साथ मिल कर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. पार्टी में जीतनेवाली सीट पर हम अपना उम्मीदवार देंगे. श्री पवार मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे यहां पार्टी की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 6:02 AM
पटना: राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी जदयू व राजद के साथ मिल कर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. पार्टी में जीतनेवाली सीट पर हम अपना उम्मीदवार देंगे. श्री पवार मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.

वे यहां पार्टी की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने आये हैं. कल होनेवाले सम्मेलन में दल के 700 से अधिक डेलिगेट तथा दल के सभी सांसद, विधायक व विधान पार्षद भाग लेंगे. बिहार में उनकी बहुत बड़ी ताकत नहीं है हम राज्य के नेताओं से बात कर जीतनेवाली सीट पर अपना उम्मीदवार देंगे. राजद, जदयू, कांग्रेस के साथ मिल कर सांप्रदायिक शक्तियों को रोकेंगे. कितनी सीट पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे, इसकी सही संख्या पर उन्होंने खुल कर कुछ नहीं कहा. उन्होंने बस इतना ही कहा कि राज्य इकाई के लोग इसका निर्णय लेंगे और बिहार पर कोई भी निर्णय तारिक अनवर लेंगे. पवार ने कहा कि देश की राजनीति में बिहार के लोग हमेशा नया रास्ता दिखलाते रहे हैं और आनेवाले विधानसभा चुनाव में देश की राजनीति को एक नयी दिशा देंगे. विधान परिषद की एक सीट पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में राजनैतिक, वित्त व विदश नीति पर निर्णय लिया जायेगा.

जिसे बुधवार को खुले सम्मेलन में सदस्यों के बीच रखा जायेगा. किसानों की स्थिति पर उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता में कृषि नहीं है. छगन भुजबल पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत हुई प्राथमिकी पर कहा कि इसमें कोई दम नहीं है सच्चई जल्द ही सामने आयेगी. मुंबई में बिहारियों पर होनेवाले हमले पर कहा कि वे इसके खिलाफ हैं जो लोग ऐसा करते थे, उन्हें जनता विधानसभा चुनाव में जबाव दे चुकी है. सूर्य नमस्कार पर चल रहे विवाद पर कहा कि यह कोई गंभीर विषय नहीं है. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल तथा सांसद तारिक अनवर भी थे.

भूमि अधिग्रहण बिल का होगा विरोध
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भूमि अधिग्रहण बिल की खिलाफत संसद से लेकर सड़क तक करेगी. पार्टी की हुई विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई. अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने की. पार्टी नेता डीपी त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल किसान हित में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version